अभी अभी खत्म हुए मिस्टर ओलंपिया की जंग में एक बार फिर हीथ ने अपना सर्वोच्च स्थान साबित करते हुए जीत हासिल की |परन्तु फिल हीथ ने उन सभी से बेहतर प्रदर्शन करके एक बार फिर मिस्टर ओलंपिया का ख़िताब जीता |इसी प्रकार पिछले बर्ष भी काफी लोगों को रैमी जोकि पिछले साल तृतीअ था| कुछ निराश लोगों ने हीथ और बिग रैमी की समानांतर फोटो डाली थी और साथ में कई आर्टीकल छपे जिसमें रैमी को हीथ से अच्छा बताया गया | हो सकता है कुछ लोगों की राय यही हो परन्तु पिछले साल भी और इस साल भी फिल हीथ शरीर के सभी भागों पर रैमी को पछाड़ता नज़र आता है | ठीक है रैमी की बाजू यानि कि बाईसैप और टृाईसैप आकार में बड़े हैं परन्तु हीथ जैसी बारीकी नहीं है | फोरआर्म में हीथ रैमी से अव्वल है |कद में लम्बा होने जी वजह से रैमी कुछ लम्बा और फैला हुआ नजर आ रहा है जबकि हीथ पूरी तरह कद और वज़न के हिसाब से संतुलित है | हीथ के ऐबस हो सकते है कुछ पोजिज में बलौटिट नज़र आएं परन्तु रैमी का डबल बाईसैप पोज़ में ऐबस दिखाना कोई खास महत्वपूर्ण नहीं है | रैमी की पीठ की चौड़ाई तो खूब है परन्तु क्लैरिटी कम है जबकि हीथ के ट्रापिजियस मांसपेशियां ज्यादा गर्दन पे न होकर पीठ के हिस्से में ज्यादा प्रफुलित है | ट्राइसेप का बाहरी हैड रैमी का तगड़ा प्वाइंट है जबकि जांघों की सैपरेशन में फिल रैमी से कहीं आगे है| रैमी काफ की तरफ कुछ ज्यादा ही अभिन्न है जबकि हीथ पिंडलियों में खूब तगड़ा है| कंधों के इंटीरियर डैलटायड भाग में और ट्राइसेप के बाहरी भाग में हीथ का कोई मुकाबला नहीं है| दोनों को अगर संतुलन परिपक्वता और बनावट के हिसाब से देखा जाए तो फिल हीथ बिग रैमी से थोड़ा छोटा होकर भी आगे है |
मैने फिल हीथ को शेरू क्लासिक मे 2 बार काइग्रीन के साथ जज किया है| इस कम्पीटीशन में मुझे अन्य जजिस के साथ प्रतियोगिता का निर्णय करने का अवसर मिला है जिसके लिए मैं मिस्टर शेरू एंगरिश व श्री संजय मोरे सचिव एशियन व भारतीय बॉडी बिल्डिंग व फिट्नेस का आभारी हूं | इन प्रतियोगिताओं में फिल हीथ को बहुत ही नज़दीक से निर्णायक के तौर पर देखने का मौका मिला था हीथ के बॉडी बिल्डिंग स्तर को जे कटलर तथा काइग्रीन जैसे महारथियों के साथ एक स्टेज पर देखने का मौका मिला था जिसमे हीथ ने अपनी बढ़त दिखाई थी | बिग रैमी और हीथ दोनों अपने हाथ में दुनिया के सर्वोत्तम बॉडी बिल्डर्स में आते हैं परन्तु जो अव्वल है वो हमेशा अव्वल रहता है और अनगिनत रैमी, काई व कटलर जैसे कई बॉडी बिल्डर उसके बिलकुल पास आकर पीछे रह गए हैं | आने वाले वर्षों में कोई कारण नहीं है कि हीथ अपने आप को हर साल बढ़िया करता रहेगा और कई जीतों के साथ ली हैनी जैसे सतंभों का रिकॉर्ड तोड़ेगा |
—-डा. रणधीर हस्तीर |
this page is superb it gives me almost all the knowledge about the body building competition. Like it.
बहुत अच्छा प्रयास ऐसे ही अन्य जानकारिया देँ जिससे नये लोगो को मोटीवेशन मिले